हरियाणा। हरियाणा के हिसार की अनाज मंडी में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने फसल उठान को लेकर जायजा लेने पहुंचे थे । इस दौरान उन्होंने जजपा पार्टी को छोड़ने वलोन पर तंज कस्ते हुए कहा कि जो भी पार्टी छोड़कर जाता है, अपनी इच्छा शक्ति से जाता है और कारण भी छोड़ने का वही बता सकता है। हमने कभी सम्मान में कमी नहीं छोड़ी। अगर पार्टी की कमी है तो हमें बताएं।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में एक कहावत है कि एक होती है दुर्गति, दुर्गति के बाद बिराण माटी, फिर रै रै माटी, जब लोग राष्ट्रीय पार्टी में जाते हैं तो उनकी रै रै माटी से भी ऊपर हो जाती है।
लोकसभा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी पूरी तैयारी है। पांच प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है। वर्ष 2014 में हिसार लोकसभा से जितने मार्जिन से वे जीते थे, उससे ज्यादा वोटों से नैना चौटाला जीत हासिल करेगी। बचे हुए पांच प्रत्याशियों की घोषणा जल्द ही करेंगे।
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : लिव -इन में रहने वाली महिला भी गुजारा भत्ता की हकदार