हिसार से यूट्यूबर बनी जासूस: पाकिस्तान के लिए खुफिया जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर चलाती थी चैनल ‘ट्रैवल विद जो’
हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली 33 वर्षीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को हिसार पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। ज्योति पर आरोप है कि वह पाकिस्तान के खुफिया एजेंटों के संपर्क में थी और भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स के जरिए साझा कर रही थी।
ज्योति, जिसने बीए तक की पढ़ाई की है, ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाती थी। उसके चैनल पर देश-विदेश की यात्रा के वीडियो मौजूद हैं और उसके फेसबुक व यूट्यूब पर तीन लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। एक दौर में गुरुग्राम की निजी कंपनी में काम करने वाली ज्योति ने कोविड के दौरान नौकरी छूटने के बाद फुल-टाइम ब्लॉगर बनना चुना।
तीन बार पाकिस्तान यात्रा, सोशल मीडिया पर दिखाती थी ‘पॉजिटिव’ इमेज
हिसार पुलिस के अनुसार, ज्योति तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है — दो बार सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ और एक बार करतारपुर कॉरिडोर के जरिए। उसके पाकिस्तान यात्रा से जुड़े वीडियो और तस्वीरें यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी अपलोड की गई थीं।
पुलिस और खुफिया एजेंसियों की जांच में सामने आया कि साल 2023 में पाकिस्तान यात्रा के दौरान उसकी मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसके बाद उसके संबंध पाकिस्तानी एजेंटों अली अहसान और राणा शहबाज से भी बने। वह ‘जट्ट रंधावा’ नाम से सेव एक एजेंट से लगातार संपर्क में थी।
जासूसी नेटवर्क का खुलासा: वॉट्सएप, टेलीग्राम और बाली यात्रा
ज्योति ने वॉट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए इन एजेंटों से संवाद बनाए रखा। वह पाकिस्तान के पक्ष में सोशल मीडिया पर सकारात्मक छवि दिखाने का काम भी कर रही थी। जांच में यह भी पता चला कि वह एक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के साथ इंडोनेशिया के बाली द्वीप तक की यात्रा पर गई थी। वहीं, एहसान-उर-रहीम को भारत सरकार ने 13 मई 2025 को “परसोना नॉन ग्राटा” घोषित कर देश छोड़ने को कहा।
पिता बोले: ‘ज्योति के पास कुछ भी गलत नहीं मिला’
ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया, “15 मई को पुलिस घर पर आई थी, पासपोर्ट और डिवाइस जब्त किए गए। पुलिस ने कहा वह पाकिस्तान गई थी, लेकिन हमने तो सब वैध तरीके से वीजा लिया था। ज्योति कह रही थी कि उसके पास कुछ भी गलत नहीं मिला।”
हरियाणा और पंजाब में पाकिस्तानी एजेंटों का नेटवर्क उजागर
पिछले एक हफ्ते में ज्योति सहित हरियाणा और पंजाब से कुल छह लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है:
-
अरमान (नूंह): भारतीय सिम कार्ड पाक एजेंटों को उपलब्ध कराता था।
-
नोमान इलाही (पानीपत): ISI के लिए संवेदनशील लोकेशन की जानकारी देता था।
-
देविंदर सिंह (कैथल): पाकिस्तानी युवती के हनीट्रैप में फंसा, ISI एजेंटों से मिला।
-
गजाला (मालेरकोटला, पंजाब): पाकिस्तानी अधिकारी से संपर्क में, संवेदनशील जानकारी के बदले पैसे लेती थी। #JyotiMalhotra #HisarNews #PakistanSpy #YouTuberArrested #ISI #SpyNetwork #NationalSecurity #IndiaPakistan #SocialMediaEspionage #HaryanaNews