पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा थाना क्षेत्र के गांव जोशी में एक नवविवाहिता की उसके पति ने बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। यह दर्दनाक वारदात महज पांच महीने पहले हुई लव मैरिज के बाद सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Table of Contents
Toggleपांच महीने पहले हुई थी प्रेम विवाह
मृतका के पिता सहेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले का रहने वाला है और वर्तमान में अपने परिवार के साथ पानीपत के सनौली खुर्द गांव में किराए पर रहता है। उसकी छोटी बेटी गुड़िया (29) ने 17 सितंबर 2024 को अपनी मर्जी से पानीपत के जोशी गांव निवासी राजू के साथ प्रेम विवाह किया था।
शादी के बाद शुरू हुआ अत्याचार
परिवार ने शादी को स्वीकार कर लिया था और गुड़िया का अपने मायके आना-जाना भी लगा रहता था। फोन पर बात होने पर उसने कई बार बताया कि उसका पति राजू उससे आए दिन मारपीट करता है। परिजनों ने दामाद को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना।
बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला
24 फरवरी को मायका पक्ष को सूचना मिली कि राजू ने गुड़िया के साथ फिर से मारपीट की है। जब तक परिजन वहां पहुंचते, तब तक उसकी हत्या हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
👉 #PanipatCrime #LoveMarriage #HusbandKilledWife #CrimeNews #HaryanaNews