अलख हरियाणा ( Group-C recruitment schedule) हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) Haryana Staff Selection Commission (HSSC) ने मंगलवार को ग्रुप-सी के लिए 31 हजार 529 भर्तियों का शेड्यूल कर दिया है. 356 कैटेगरी में 58 ग्रुप बनाए गए हैं। इन तमाम पदों के लिए अभ्यर्थी 16 मार्च से 5 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं, जिसकी फीस नहीं लगेगी। इसके बाद अलग-अलग पदों के लिए 13 मई से 15 जुलाई तक परीक्षा होगी।
योग्यता – ग्रुप-सी की नौकरी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) Common Eligibility Test (CET)पास कर चुके अभ्यर्थी ही योग्य है .
356 कैटेगरी में 58 ग्रुप बनाए गए हैं। चलिए आपके बताते हैं कि किन पदों पर कितनी भर्तियां होनी है…
पद का नाम पद
असिस्टेंट लाइनमैन – 5111
क्लर्क – 3902
ग्राम सचिव – 3107
फायर ऑप कम ड्राइबर – 2063
स्टेनो टाइपिस्ट – 1647
स्टॉफ नर्स – 1554
अकाउंट – 1421
पटवारी – 1236
जेल वार्डर – 1206
कैनाल पटवारी – 1100
ग्रुप-सी पदों को विज्ञापित कर परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल को भी जारी कर दिया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया जाना है. जिसमें अभ्यर्थी अपनी पसंद के अनुसार आवेदन कर सकेंगे। हमारी कोशिश है कि ग्रुप सी की भर्ती को जिनता हो सके उतना जल्दी कराया जाए-भोपाल सिंह खदरी, चेयरमैन, एचएसएससी।
अलग-अलग पदों के लिए 13 मई से 15 जुलाई का शेड्यूल नीचे पढ़े
13 मई सुबह
सिविल इंजीनियर 880 पद
इलेक्टि्रक इंजीनियर 389 पद
स्टेटिक्स एवं इकोनामिक्स 169 पद
14 मई सुबह
मकेनिकल इंजीनियर 79 पद
कंप्यूटर इंजीनियर 10 पद
आर्किटेक्टिल एस्टेंटशिप 19 पद
अकाउंटेट 1421 पद
14 मई शाम
बागवानी इंजीयिनर 5 पद
एग्रीकल्चर 128 पद
डाइटिशियन 26 पद
फार्मास्सिट 256 पद
20 मई सुबह
स्टाफ नर्स 1454 पद
लीगल एसीस्टटेंट 26 पद
इंस्पेक्टर लीगल 16 पद
एसिस्टेंट मैनेजर डेयरी 168 पद
ड्राफ्टसमैन 156 पद
20 मई शाम
खेल कोच 192 पद
लाइब्रेरियन 77 पद
फायर आफिसर 8 पद
वायलर अटेंडेंट 3 पद
फीचर राइटर 14 पद
सीड आफिसर 33 पद
ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर जाए – https://hssc.gov.in/
https://twitter.com/HSSCorg_in?s=20