दिल्ली,अलख हरियाणा डॉट कॉम || बदमाशों हौसले इतने बुलंद हो चलेहै कि कोर्ट रूम में जाकर भी गैंगवॉर करने में नहीं हिचकते। मामला दिल्ली की रोहिणी कोर्ट का है ,जहां परिसर में शुक्रवार को गैंगवॉर हुआ। वकील के कपड़ो में आये बदमाशों ने गोली मारकर गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी की हत्या कर दी। मौके पर सुरक्षा कर्मियों ने दोनों बदमाशों को ढ़ेर कर दिया।
इस घटना में गोगी समेत कुल 3 लोग मारे गए हैं। इसके अलावा फायरिंग में तीन से चार लोग घायल भी हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट केअनुसार , गोगी पेशी के लिए रोहिणी कोर्ट में आया था। जिसको मारने के लिए राइवल टिल्लू गैंग के दो बदमाश वकील के कपड़ों में कोर्ट में पहुंचे और गोगी पर गोलियां दाग दी। गोली लगने के बाद गोगी की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हद की बात तो यह है कि कोर्ट रूम नंबर 207 में जज गगनदीप सिंह के सामने ही गोगी पर गोलियां चलाईं।