अलख हरियाणा ( IAS-HCS Transfer in Haryana News ) चंडीगढ़, 6 मार्च- हरियाणा सरकार ने 2 IAS और 3 HCS अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
नियुक्ति की प्रतिक्षा कर रहे अजय सिंह तोमर (Ajay Singh Tomar)को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला का प्रशासक (मुख्यालय) (Administrator (HQ) of Haryana Urban Development Authority, Panchkulaलगाया गया है।)
कुरुक्षेत्र के उपायुक्त शांतनु शर्मा (Kurukshetra Deputy Commissioner Shantanu Sharma) को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा कैथल के उपायुक्त का कार्यभार सौंपा गया है।
स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारियों में बराड़ा के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) बिजेंद्र सिंह (Barara Sub Divisional Officer (Civil) Bijendra Singh) को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा अंबाला के सिटी मजिस्ट्रेट का कार्यभार सौंपा गया है।
अंबाला के सिटी मजिस्ट्रेट मुकुंद को कालांवली का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) (Sub Divisional Officer (Civil) of Kalanwali to City Magistrate Mukund) लगाया गया है।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जगाधरी के संपदा अधिकारी अभय सिंह जांगड़ा (Abhay Singh Jangra, Estate Officer, Haryana Urban Development Authority, Jagadhri) को डबवाली का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) (Dabwali Sub Divisional Officer (Civil) लगाया गया है।
#HaryanaGovt issues transfer/posting orders of 4 IAS/HCS officer with immediate effect.#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/xPcz5iNZQF
— DPR Haryana (@DiprHaryana) March 6, 2023