जींद। हरियाणा में आये दिन कोई न कोई घटना सामने आती रहती है और जब इन घटनाओं की वजय सामने आती हैं तो हर कोई दंग रह जाता है। ऐसे ही एक घटना जींद जिले से सामने आयी है जहां एक युवक ने शराब का छोटा पैक बनाने पर अपने दोस्त की ईंट मारकर हत्या कर दी। बाद में घायल को पीजीआई रोहतक दाखिल करवाया गया जहां उपचार के दौरान घायल की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर कोर्ट में पेश किया है।
जहां से कोर्ट ने उसे एक दिन के रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने बताया कि उसे शराब पीने की आदत है। 24 अगस्त को वह शराब ठेके से बोतल लेकर गोहाना रोड पर पार्क में सफीदों रोड निवासी अनिल, विजय नगर निवासी जितेंद्र, इंप्लाइज कालोनी निवासी सुंदर के साथ शराब पीने के लिए साथ बैठ गए। जब चारों बैठकर शराब पी रहे थे तो इसी दौरान शराब का छोटा पेग बनाने को लेकर सफीदों रोड निवासी अनिल के साथ उसकी कहासुनी हो गई और दोनों में झगड़ा हो गया
इसके बाद आरोपी को छोटा पेग बनाने से गुस्सा आ गया और गुस्से में आकर उसने पार्क में रखी ईंट को उठाकर अनिल के सिर पर मार दी। लेकिन इस दौरान उसको कम चोट आई, लेकिन फिर भी उनके बीच में झगड़ा जारी रहा। इस पर उसने दूसरी ईंट उठाकर भी अनिल के सिर में मार दी और फिर मौके से फरार हो गया। बाद में अनिल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन उसकी मौत हो गई।
डीएसपी रोहतास ढुल ने बताया कि थाना सिविल लाइन जींद में 25 अगस्त को शिकायत मिलने पर धारा 323/ 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। घायल अनिल वासी सफीदों रोड जींद की मौत होने के बाद अब धारा-302 आईपीसी भी जोड़ी गई है। आरोपी को पकड़कर एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है।