हरियाणा। हरियाणा में अनिल विज ने ईडी जांच को लेकर भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज गुरुवार को अचनाक पीजीआई रोहतक का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान अनिल विज ने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को निशाने पर लिया। उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नसीहत दी है कि जब तक ईडी क्लीन चिट ना दे दे तब तक चुनाव में ना आएं। उन्होनें कहा कि अगर वो निर्दोष हैं तो डरने की कोई जरूरत नहीं है।
ईडी से क्लीन चिट लेकर चुनाव लड़ें हुड्डा
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर कहा कि ईडी उसी के खिलाफ कार्रवाई करती है जिसके खिलाफ कोई सबूत हो। इसी आधार पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछताछ की जा रही है। क्योंकि उनके शासनकाल में बड़ा भूमि का घोटाला हुआ है। अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा पाक साफ हैं तो उन्हें डरना नहीं चाहिए, अन्यथा जब तक ईडी क्लीन चिट ना दे दे तब तक उन्हें चुनाव में भी नहीं आना चाहिए।
इंडिया नहीं भिंडी गठबंधन
इंडिया गठबंधन पर भी चुटकी लेते हुए अनिल विज ने कहा कि ये इंडिया गठबंधन नहीं भिंडी गठबंधन बनकर रह गया है। इस गठबंधन के सदस्य ही उसको तल कर खा रहे हैं। क्योंकि सीटों के बंटवारे पर इनका तालमेल नहीं बन पा रहा और गठबंधन को बनाने वाले नीतीश कुमार भी छोड़कर जा चुके हैं। जो कांग्रेस हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटे जीतने का दावा कर रही है उन्हें पता होना चाहिए कि देश में भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास इस कदर बढ़ चुका है कि जनता को मालूम है कि देश का विकास भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है।
चंडीगढ़ मेयर चुनाव साफ सुथरा हुआ
अनिल विज ने चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनाव को क्लीन चिट देते हुए कहा कि मेयर का चुनाव बिल्कुल पाक साफ हुआ है। आप पार्टी के लोगों को वोट ही डालनी नहीं आती, इसलिए जिन लोगों को वोट डालनी नहीं आती उन्हें जनता से वोट ही नहीं मांगनी चाहिए।