चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने हिंसा और सांप्रदायिक हिंसा के मामलों में घायल होने और जीवन का बलिदान देने वाले विशेष रूप से होम गार्ड और पुलिस अधिकारियों के लिए क्रियान्वित वर्तमान नीति में संशोधन और संशोधन के लिए सिफारिशें प्रदान करने के लिए एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया है।
कौशल ने हिंसा और सांप्रदायिक हिंसा के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों, होमगार्डों और नागरिकों के मुआवजे के संशोधन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
बैठक में समिति के सदस्य आयुक्त और सचिव कार्मिक विभाग, श्री पंकज अग्रवाल, विशेष सचिव, गृह-I विभाग, महावीर कौशिक; आईजी प्रशासन संजय कुमार और एआईजी वेलफेयर राजीव देसवाल की समिति को दो सप्ताह के अंदर अपनी सिफारिशें देने के लिए कहा गया है।
बैठक में एडीजीपी सीआईडी श्री आलोक मित्तल, एडीजीपी कानून-व्यवस्था, ममता सिंह और विशेष सचिव गृह, श्री महावीर कौशिक और विशेष सचिव, डॉ. आदित्य दहिया शामिल रहे।