हरियाणा। हरियाणा में बेटे द्वारा हैवानियत की सभी हदें पार करने का मामला सामने आया है। दरअसल मामला करनाल जिले का है जहां एक सिरफिरे बेटे ने चाकू से मां-बाप और भाई को लहूलुहान कर दिया। आरोपी ने भाई अश्वनी के चार जगह चाकू से वार किए गए। बीच-बचाव में मां को भी आरोपी बेटे ने नहीं बख्शा। तीनों को चाकू मारने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। इस मामले में सदर थाना क्षेत्र पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों
के गिरफ्तारी हेतु प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार मोहिउद्दीनपुर निवासी लक्ष्मण दास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके तीन बेटे नरेंद्र, सुधीर और अश्वनी और एक बेटी सुमन है। नरेंद्र हमेशा अपने पिता के साथ लड़ाई-झगड़ा करता रहता था। जिसके बाद पिता ने बेटे को अपनी चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया। 20 अक्तूबर को पिता जब घर पर आया तो उसका भाई और बड़ा बेटा गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की। आरोपी नरेंद्र ने पिता पर चाकू से वार कर दिया।
बीच-बचाव नरेंद्र की पत्नी ने सुनद्री देवी बीच-बचाव में आई तो बेटे ने मां को भी नहीं बख्शा और चाकू से वार कर दिया। इसके बाद भाई अश्वनी मां-बाप को बचाने के लिए दौड़ा तो उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया। पेट, सिर और शरीर के अन्य स्थानों पर चाकू से वार कर लहूलुहान कर दिया। लोगों ने मामले को बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी युवक मौके से भाग निकले। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर तीनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने पीड़ितों के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
