हरियाणा। हरियाणा में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गठबंधन सरकार पर तंज कसते हुए सरकार को घेरने कि कोशिश की। हुड्डा ने जींद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा कि मौजूदा सरकार के कारण आज अपराध में हरियाणा नंबर वन पर पहुंच गया है। जींद को हरियाणा का दिल कहते हुए कहा की जींद में कांग्रेस निरंतर मजबूत हो रही है। उचाना हलके से खुद के रिश्ते के बारे में बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि उनकी जननी उचाना हलके के गांव डूमरखा से है
आपको बता दें कि रविवार को धर्म नगरी कहे जाने वाले बड़ौदा गांव की भूमि पर मुनि माया राम, गुरूदेव योगीराज महाराज का गुरू गुणगान महोत्सव आयोजित किया गया। इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी शिरकत की थी।इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बड़ौदा जैन मुनियों की जन्म भूमि है। ऐसी भूमि पर आना उनके लिए सौभाग्य की बात है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा बड़ौदा गांव में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार के कारण आज प्रदेश में निरंतर अपराध बढ़ रहा है। पानीपत के मतलौडा में हुई घटना ने प्रदेश को शर्मशार किया है। आज बेरोजगारी, अपराध में हरियाणा नंबर वन पर पहुंच गया है। प्रदेश में जब कांग्रेस का राज था तो रोजगार, विकास के हरियाणा नंबर वन पर था। सत्ता में आने से पहले जेजेपी बीजेपी को जमुना पार करने की बात कर रही थी।
मतदाताओं ने भाजपा के खिलाफ बहुमत देते हुए भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना चाहा लेकिन जेजेपी ने उसके साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई। आज आम मतदाता तो छोड़ों दोनों गठबंधन के कार्यकर्ता भी सरकार से परेशान है। पूर्व सीएम ने कहा कि जींद हरियाणा का दिल है। जींद में कांग्रेस निरंतर मजबूत रही है। इस बार कांग्रेस जींद की पांचों सीटों पर जीत हासिल करेंगी। प्रदेश के मतदाता भाजपा, जेजेपी को इस बार जमुना पार करने का काम करेंगे। पूर्व सीएम ने कहा कि उनकी जननी उचाना हलके के गांव डूमरखा से है। यहां के लोगों से उनका राजनीति नहीं बल्कि दिल का रिश्ता है। कभी भी किलोई, उचाना में कोई फर्क नहीं समझा है। जब भी उचाना हलके से कोई आता है तो उनकी कोशिश रही कि उसका काम जल्दी से जल्दी हो।
इस दौरान कार्यक्रम में शिवेंद्र मुनि के सानिध्य में सवा करोड़ ऊॅं सिद्ध श्री नमः: महामंत्र का जाप कर विश्व शांति, सुख-समृद्धि की कामना की। पौधरोपण करने के बाद उसकी देखभाल करने, नशा मुक्ति एवं बेटी पढ़ाओ का हरियाणा सहित आस-पास के राज्यों के श्रद्धालुओं को संकल्प दोनों हाथ खड़े करके दिलवाया गया। बड़ौदा जैन स्थानक के पास आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ एमपी, गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचाल, चंडीगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर से भी श्रद्धालु पहुंचे। जैन स्थानक के बाहर आयोजित कार्यक्रम में जो सभा स्थल था वो लोगों की भारी भीड़ के चलते छोटा पड़ गया।