रोहतक में एक व्यक्ति कि पुस्तैनी जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। जनकती के अनुसार झज्जर के मां-बेटे ने मिलकर पीड़ित व्यक्ति से 22 कनाल 10 मरले जमीन खरीद ली और जब पैसे देने की बात आई तो 9 माह बाद के चेक की कहकर खुद के पास ही रख लिया। जब पीड़ित ने पैसे मांगे तो पहले झूठे आश्वासन देकर टालते रहे और फिर जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी।पुलिस ने आरोपी माँ -बेटे के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाही शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव पहरावर निवासी श्याम सुंदर ने बताया कि झज्जर के गांव दुबलधन निवासी मां-बेटे ने उसकी जमीन खरीदी थी। 10 जनवरी 2022 को मनीष ने 11 अक्टूबर 2022 का 9 महीने आगे का 31 लाख 75 हजार रुपए का चेक दिया। वहीं कांता ने 11 जनवरी 2022 को रजिस्ट्री वाले दिन 13 कनाल 10 मरले का चेक दिखाकर रजिस्ट्री करवा ली। और कहा कि चेक बाद में दे देंगे।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि दोनों मां-बेटे ने मिलकर उससे 22 कनाल 10 मरले जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। रजिस्ट्री के बाद जब उसने चेक मांगा तो उन्होंने कहा कि चेक 9 महीने बाद का है। उसको लेकर क्या करोगे, चेक गुम हो जाएगा। इसके बाद जो चेक रजिस्ट्री में लिखा था उसके बदले खाते में रुपए डालने की बात कही। जो पैसे अब तक नहीं मिले हैं। वह जब भी पैसे मांगता तो झूठा आश्वासन देते रहते।
इसके बाद पीड़ित ने दुखी होकर आरोपियों के घर पर जाकर पैसे मांगे तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि आरोपियों ने पूरे रुपए दिए बिना उसकी पुश्तैनी जमीन हड़प ली। अब जमीन की कीमत करीब 3 गुना हो चुकी है, लेकिन उन्होंने पैसे नहीं दिए। पुलिस ने गांव दुबलधन निवासी मनीष कुमार व कांता के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।