हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र में CM-हुड्डा शायरने अंदाज में एक दूसरे पर तीखे पलटवार करते नज़र आ रहे हैं। दरअसल सत्र के दौरान अक्सर मुख्यमंत्री और पूर्व सीएम के शायरी मुकाबले देखने को मिलते रहते हैं। अबकी बार भी सत्र में दोनों के शायरी मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। आज सत्र के अंतिम दिन मनोहर लाल ने इस मुकाबले की शुरुआत करते हुए अनोखे अंदाज में अपनी शायरी के द्वारा विपक्ष पर पलटवार किया है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि” कांग्रेस की हालात इस समय ऐसी हो गई है कि अंदर गए तो पूड़ी खत्म, बाहर आए तो चप्पल गायब।” इस पर सदन में सभी सत्ता पक्ष के विधायक हंसने लगे।
इसके बाद सीएम की शायरी का पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी शायरी के रूप में ही जवाब दिया।पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि इस जवाब मैं आपके माध्यम से देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि ‘जब दिल में इतना दर्द है, तो हंसते क्यों हो? अरे हर रोज मेरा दिन रात नाम जपते क्यों हो? कभी पुराने अखबार उठाकर पढ़ना, पता चलेगा सारे मुजरिम मेरे नाम से डरते क्यों हैं।”
CM ने फिर शायरी से किया पलटवार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व सीएम पर पलटवार करते हुए शायरी की, सीएम ने कहा कि ‘ हंसरते पूरी न हो तो न सही, पर ख्वाब देखना तो आपके लिए गुनाह तो नहीं। मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम को कहा कि ख्वाब देखते रहो आप।
2022 के विंटर सेशन के शायरी मुकाबले को यहां देखिए…
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन CM मनोहर लाल खट्टर और नेता विपक्ष पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा के बीच जमकर शायरी का मुकाबला हुआ। गन्ने का भाव बढ़ाने की मांग को लेकर दोनों ने एक-दूसरे को शायरी में जवाब दिया।
सबसे पहले पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गन्ने का भाव बढ़ाने की मांग की। हुड्डा ने कहा- ‘चमन में कुछ पत्तियां छड़ गई होंगी, मानता हूं मैं, मानता हूं मै, यही इल्जाम हम पर लग रहा है बेवफाई का, अरे चमन को रौंद डाला जिन्होंने अपने पैरों से, वही दावा कर रहे हैं चमन की रहनुमाई का।
इसके जवाब में CM मनोहर लाल ने कहा – ‘जिसे निभा न सकूं, ऐसा वादा नहीं करता। मैं बात अपनी सीमा से ज्यादा नहीं करता। तमन्ना रखता हूं कि आसमान छू लेने की, लेकिन औरों को गिराने का इरादा नहीं रखता’।
इसके बाद भूपेंद्र हुड्डा बोले- ‘न पूछ मेरे सब्र की इंतेहा कहां तक है, तू सितम कर ले तेरी हसरत जहां तक है। वफा की उम्मीद उन्हें होगी तुमसे, जिनकी आंखे बंद हैं, मैं तो दुनिया को दिखा रहा हूं, कि तू बेवफा कहां तक है।
इसके जवाब में CM मनोहर लाल बोले- हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है, जिस तरफ चल पड़ेंगे, रास्ते अपने आप हो जाएंगे।
इसके बाद भूपेंद्र हुड्डा बोले- मेरे जुनून का नतीजा जरूर निकलेगा। इसी स्याह समुंदर से नूर निकलेगा। उसी का शहर, वही मुद्दई, वही मुंशिफ, हमें यकीन था, हमारा कसूर निकलेगा।
इसके जवाब में CM मनोहर लाल ने कहा – ‘ मेरी खामोशियों का लिहाज कीजिए, मेरे लफ्ज आपसे बर्दाश्त नहीं होंगे।