Indian Post, डाक की यह खास स्कीम कम लागत पर भी खोला जा सकता है. इस नई स्कीम में ना केवल आपको अधिक रिटर्न मिलेगा बल्कि आप की जमा राशि भी पूरी तरह से अच्छी रहेगी. इस स्कीम के तहत मंथली इन्वेस्टमेंट अकाउंट कोई भी व्यक्ति खोल सकता है.
अगर आप इसके तहत सिंगल अकाउंट खोलते हैं तो आप इस में अधिकतम राशि 4.5 लाख रुपए महीने का जमा कर सकते हैं और न्यूनतम राशि 1500 रुपए महीने का या आप इसके तहत ज्वाइंट अकाउंट खोलते हैं तो राशि दोगुनी हो जाएगी.
साथ ही बच्चों का भी खाता खोला जा सकता है, 10 साल से कम उम्र के बच्चों का खाता माता पिता पर खोला जाएगा और बच्चे की उम्र 18 वर्ष होने पर वह इसकी जिम्मेवारी खुद ले सकता है. इस स्किम में निवेश करते हैं तो सालाना ब्याज 7.3 फ़ीसदी तक मिल सकता है. भारतीय डाक की नई योजना के तहत हर महीने पैसे को नहीं निकालते हैं.
NDA topper Anurag Sangwan 2023: यूँ ही नहीं बना NDA टॉपर अनुराग सांगवान – पिता ने छोड़ना पड़ा था गाँव
तो वह रकम आपके पोस्ट बैंक के सेविंग अकाउंट में जमा हो जाती है और उसके ऊपर मिल रहा ब्याज भी उसमें शामिल हो जाता है. इस स्कीम की मैच्योरिटी पीरियड 5 वर्ष की है , अगर आप चाहे तो 5 वर्ष के बाद फिर से इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं.
इस स्कीम के तहत खाता खुलवाने के लिए अपने पोस्ट ऑफिस में जाकर इसकी जानकारी देनी होगी. इसके लिए आपको साथ में आधार कार्ड, राशन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, किसी एक की फोटो कॉपी के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो ले जाने की आवश्यकता होगी .