हरियाणा में राजनीतिक पार्टियों में एक दूसरे पर एक्स के जरिये एक दूसरे पर तंज कसे जा रहे हैं। इसी कड़ी में राज्यसभा उपचुनाव में भाजपा के खिलाफ नामांकन को लेकर कांग्रेस और जेजेपी के बीच सोशल मीडिया पर पलटवार किये जा रहे हैं।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले ही साफ कर चुके है कि राज्यसभा उपचुनाव के लिए उनके पास विधायकों की संख्या कम है। इसलिए पार्टी राज्यसभा उपचुनाव में हिस्सा नहीं लेगी।
जिसपर पर दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिखा कि 21 अगस्त हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि है। अब तो हमारे 4-5 विधायक भी कांग्रेसी हो चुके हैं। अब तो कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव जीतने के क़रीब है। अगर भूपेन्द्र हुड्डा की बीजेपी से साँठ-गाँठ नहीं है तो वो राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करे। हम पहले से ही बीजेपी के ख़िलाफ़ वोट करने का वादा कर चुके है।
जेल के डर से बार-बार बिकता रहे,
उधर का हो और इधर का दिखता रहे।
इस पोस्ट का जवाब देते हुए हरियाणा कांग्रेस के अपने एक्स पर पोस्ट किया कि साढ़े चार साल भाजपा की गोदी में खेले और अब दोनों भाई दारू घोटाले की फाइलों के डर से भाजपा के पैरों में लिपटे हैं। सुनो डिप्टी, इस बार पचहतर पार और जमना पार वाली सांठगांठ नहीं चलेगी। जनता आपका वही अंजाम करेगी जो एक जनादेश के गद्दार का होना चाहिए।
हरियाणा कांग्रेस की पोस्ट का जजपा ने लिखा -जिसने बेटे के लिए दी सारी कांग्रेस मार,बताओ कौन है वो ग़द्दार ?जिसने ज़मीन छीनकर लूटे ज़मींदार,बताओ कौन है वो ग़द्दार ?जिसने स्याही कांड से करी पार्टी लाचार, बताओ कौन है वो ग़द्दार ? जो बीजेपी का साथी, G-23 का सरदार,बताओ कौन है वो ग़द्दार ?
साढ़े चार साल भाजपा की गोदी में खेले और अब दोनों भाई दारू घोटाले की फाइलों के डर से भाजपा के पैरों में लिपटे हैं।
सुनो डिप्टी, इस बार पचहतर पार और जमना पार वाली सांठगांठ नहीं चलेगी। जनता आपका वही अंजाम करेगी जो एक जनादेश के गद्दार का होना चाहिए। https://t.co/917sNKWBTc
— Haryana Congress (@INCHaryana) August 19, 2024
जिसके बाद हरियाणा कांग्रेस ने जवाब देते हुए लिखा – शायरी नहीं आती, मत करो। आप सिर्फ गद्दारी अच्छी करते हो।
किसानों से गद्दारी,
जवानों से गद्दारी,
बाहर का तो छोड़ो,
सगे दादा से गद्दारी।
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी वाले भी कह रहे हैं कि गद्दार शब्द हटाकर उसकी जगह दुष्यंत लिखेंगे।