हरियाणा। हरियाणा में मौजूदा सरकार में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने यह उद्गार आज जगाधरी शहर में आम जन को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि करोड़ों की लागत से विकास कार्य पूर्ण हो चुके है और जो कार्य शेष रह गए है उन्हे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। विकास कार्यों की श्रृंखला में जगाधरी शहर में कैबिनेट मंत्री ने देवी भवन बाजार में महेश मिष्ठान भंडार से प्रकाश चौक तक 50 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क का उद्घाटन और प्रकाश चौक से गौरी शंकर मंदिर तक 88 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा की पिछले 9 सालों में प्रदेश और जिले में अभूतपूर्व बदलाव हुए है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों से तीन गुना ज्यादा विकास कार्य समस्त प्रदेश में हुए हैं। आज मौजूदा सरकार के शासन में कॉलेज, अस्पताल, सड़कें, नेशनल हाइवे, आई.टी.आई. बनकर तैयार हो चुके है।
जिले में जितने भी विकास कार्य चल रहे है उन सभी पर तेज गति से काम किया जा रहा है और जल्द ही सभी कार्य पूर्ण हो जाएंगे। यमुनानगर जिले में 1200 करोड़ रुपए लागत से मेडिकल कॉलेज बन रहा है जिसका कार्य आरम्भ हो चुका है। प्रदेश सरकार जनता को अपना परिवार मानते हुए विकास कार्यो के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।