झज्जर: झज्जर जिले के खेड़ी आसरा गांव में मामूली विवाद के चलते एक युवक ने अपने ही दोस्त को गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। घायल को रोहतक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शादी समारोह में शुरू हुआ विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, खेड़ी आसरा गांव के आशीष और मोहित के बीच एक दिन पहले शादी समारोह के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। अगले ही दिन मोहित ने आशीष को फोन पर गाली दे दी। इस पर आशीष गुस्से में मोहित के घर पहुंचा, जहां दोनों के बीच फिर से बहस हो गई। बहस बढ़ने पर मोहित ने गुस्से में आकर आशीष को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले में सभी एंगल से जांच कर रही है।
#JhajjarCrime #CrimeNews #HaryanaNews #ShootingIncident #PoliceInvestigation