📍फुलिया कलां, नरवाना | अलख हरियाणा न्यूज जींद जिले के नरवाना क्षेत्र के गांव फुलिया कलां में दो पक्षों के बीच पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर जबरदस्त मारपीट हो गई। इस झगड़े में दोनों ओर से 10 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से 7 की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई है, जिसमें लाठी-डंडों और तेजधार हथियारों से हमला होते साफ देखा जा सकता है। फिलहाल पुलिस ने 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

🔍 क्या है मामला?
गांव फुलिया कलां निवासी सूबे सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार सुबह उसका बेटा रमन जब काम पर जा रहा था, तो गांव के ही दयानंद, गोविंद और अन्य ने उसका रास्ता रोककर गालियां देनी शुरू कर दीं। रमन ने रास्ता बदलना चाहा, लेकिन गांव के ही 20 से ज्यादा लोग पहले से हथियार लेकर घात लगाए बैठे थे।
इन लोगों में लाठी, गंडासी, भाले जैसे घातक हथियार लिए हुए लोग शामिल थे, जिन्होंने रमन को घेरकर बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। जब रमन के माता-पिता और अन्य परिवारजन उसे बचाने पहुंचे, तो उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया।
🏥 इलाज और हालत
घायलों में रमन, सूबे सिंह, संतरो, गोविंद, दीपक, सुशील, सेवा सिंह, निर्मला सहित कई लोग शामिल हैं। इन्हें नरवाना से जींद सिविल अस्पताल और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है।
⚖️ पुलिस की कार्रवाई
नरवाना सदर थाना के एएसआई पवन कुमार ने बताया कि सूबे सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।
🗳️ चुनावी रंजिश बनी वजह
गांव में पंचायत चुनाव के दौरान वोटों को लेकर विवाद शुरू हुआ था। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे के सरपंच उम्मीदवार को वोट नहीं दिया, जिसके चलते दुश्मनी गहराती चली गई। डेढ़ साल पहले भी दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। दो बार पंचायत भी बुलाई गई, लेकिन सुलह नहीं हो पाई।
🔥 अलख की टिप्पणी:
यह घटना दर्शाती है कि किस तरह गांव की राजनीति और पंचायत चुनावों की रंजिशें सामाजिक सौहार्द को भंग कर सकती हैं। प्रशासन को चाहिए कि ऐसे मामलों में समय रहते हस्तक्षेप करे, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और निर्दोष लोग हिंसा की भेंट न चढ़ें।