जींद (हरियाणा): हरियाणा के जींद जिले से पुलिस की बर्बरता का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक मामूली सड़क हादसे के बाद सफीदों के गांव पाजू कलां निवासी दो भाइयों को पुलिस ASI ने बेरहमी से पीटा और थाने में उनके कपड़े उतरवाकर नंगा बैठा दिया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक (SP) ने आरोपी एएसआई को सस्पेंड कर दिया है।
घटना सोमवार रात की है। पीड़ित सुमित और उसका भाई हिमांशु पिकअप (छोटा हाथी) में सामान लेकर पानीपत से सफीदों लौट रहे थे। रास्ते में BRSK स्कूल के पास एक बाइक सवार ने अचानक कट मारा। टक्कर से बचने के लिए उन्होंने पिकअप को हल्का दाईं ओर मोड़ा जिससे वह पास से गुजर रही एक स्विफ्ट डिजायर कार से टकरा गई। इस टक्कर में कार की हेडलाइट को नुकसान हुआ।
कार से वर्दी पहने ASI मनजीत सिंह और अन्य 3-4 युवक उतरे। उन्होंने बिना कुछ सुने ही दोनों भाइयों के साथ मारपीट शुरू कर दी। पिकअप का शीशा तोड़ा गया और पीड़ितों का मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया गया।
थोड़ी देर बाद रामपुरा रोड पर PCR वैन ने पिकअप को रोक लिया और दोनों भाइयों को शहर थाना ले जाया गया। वहां उन्हें कपड़े उतरवाकर नंगा कर बैठा दिया गया और फिर से पीटा गया।
पीड़ितों ने बताया कि पुलिसकर्मी उन्हें धमका रहे थे कि गाड़ी और थाने की वॉल डेकोरेशन का खर्च उठाओ, तभी छोड़ा जाएगा। बाद में दोनों भाई किसी तरह छूटे और सिविल अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां स्टाफ ने MLR काटने से इनकार कर दिया।
अंततः दोनों गांव के सरपंच के साथ अस्पताल गए और MLR बनवाई। इसके बाद डीएसपी गौरव और एसपी कुलदीप सिंह को शिकायत दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए SP ने आरोपी ASI मनजीत सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
Haryana News, Jind News, Police Brutality, ASI Manjeet Singh, Haryana Police, Law and Order, Police Suspension, Human Rights, Viral News, Road Rage Incident