जींद/रोहतक | 7 जुलाई 2025 | विशेष रिपोर्ट – अलख हरियाणा
हरियाणा के जींद में रविवार देर रात गैंगवार की आशंका के बीच खौफनाक फायरिंग की वारदात सामने आई। बाइक पर सवार दो युवकों पर अज्ञात हमलावरों ने करीब 15 राउंड फायरिंग की, जिसमें 28 वर्षीय रिषी लोहान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी मनीष गंभीर रूप से घायल है और उसे रोहतक PGI में भर्ती कराया गया है।
15 से अधिक गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका
घटना जींद-रोहतक सीमा के नजदीक जुलाना के पास पौली गांव के पेट्रोल पंप के नजदीक की है, जहां रिषी और मनीष रविवार रात करीब 9 बजे बाइक से निकले थे। तभी 2 बाइकों पर सवार 4 हमलावरों ने दोनों ओर से घेरकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। चश्मदीदों और पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने ज़मीन पर गिर चुके रिषी पर भी गोलियां बरसाईं।
मृतक पर थे संगीन आपराधिक मुकदमे
मृतक रिषी लोहान, निवासी राजपुरा भैण (जींद), पर हत्या, अपहरण, फिरौती, आर्म्स एक्ट जैसे 12 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस के मुताबिक, रिषी कॉलेज टाइम से ही अपराध की दुनिया में सक्रिय था। वहीं, उसका साथी मनीष, जो इस वारदात में घायल हुआ है, कबड्डी खिलाड़ी है और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
घायल मनीष का बयान: “जमीन पर गिरने के बाद भी गोलियां मारते रहे”
PGI में इलाजरत मनीष ने पुलिस को बताया कि हमलावर प्लानिंग के तहत आए थे। “जैसे ही हम पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, उन्होंने आगे और पीछे से घेर लिया। रिषी को गिराने के बाद भी उन्होंने उसे लगातार गोलियां मारीं। मैं जान बचाने की कोशिश में भागा, लेकिन मुझे भी गोली मार दी गई।”
गलतफहमी में हुई देरी: लोग समझे एक्सीडेंट
घटना के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे लोग इसे सड़क हादसा समझ बैठे और एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को PGI ले गए। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने गोली लगने की पुष्टि की। रिषी की मौत पहले ही हो चुकी थी, जबकि मनीष की हालत गंभीर बनी हुई है।
SHO बोले: “शुरुआत में सड़क हादसे की सूचना मिली थी”
जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया, “हमें पहले हादसे की सूचना मिली थी, लेकिन PGI पहुंचने पर मर्डर की पुष्टि हुई। हत्या के पीछे गैंगवार की आशंका है। जांच में कई टीमें लगाई गई हैं और इलाके की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।”
कौन था निशाना – रिषी या मनीष?
पुलिस अब इस बात की जांच में जुटी है कि इस हमले में टारगेट कौन था – रिषी, जिसका आपराधिक इतिहास है, या मनीष, जो पूरी तरह निर्दोष बताया जा रहा है? सूत्रों का मानना है कि रिषी को लेकर पुरानी दुश्मनी या गैंगवॉर का हिस्सा हो सकता है यह हमला, हालांकि किसी गैंग ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
गांव में सन्नाटा, लोग सहमे
घटना के बाद राजपुरा भैण गांव में डर का माहौल है। एक तरफ जहां रिषी के घर में मातम पसरा है, वहीं दूसरी ओर मनीष के परिजन उसकी सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। गांव के बुज़ुर्गों का कहना है कि रिषी शुरू से ही बदमाश प्रवृत्ति का था और उसकी संगत से गांव के युवा भी भटकने लगे थे।