जींद: हरियाणा के जींद जिले में गुरुवार देर रात सनसनीखेज वारदात में चाबरी गांव के सरपंच रोहताश (46) की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, रोहताश किसी काम से जींद शहर आए थे और रात करीब साढ़े 12 बजे बाइक पर घर लौट रहे थे। रास्ते में पिंडारा और रधाना गांव के बीच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया, झड़प के दौरान उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर छीन ली और उसी से सिर में गोली मार दी।
गोली लगते ही सरपंच की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में नाकाबंदी की गई है, लेकिन फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
30 साल से चाबरी गांव में रह रहे थे सरपंच रोहताश
मूल रूप से सोनीपत के शामड़ी गांव निवासी रोहताश पिछले 25-30 वर्षों से चाबरी गांव में रह रहे थे। उन्होंने मल्टी पर्पज हेल्थ वर्कर का कोर्स किया था और गांव में डॉक्टरी की प्रैक्टिस भी करते थे। 14 अगस्त 2023 को हुए पंचायत चुनावों में उन्होंने 197 वोटों से जीत दर्ज कर चाबरी गांव के सरपंच बने थे।
ग्रामीणों के अनुसार रोहताश का स्वभाव बेहद सौम्य था और कभी किसी से कोई विवाद नहीं हुआ। वह गांव में एक जिम्मेदार और सहयोगी नेता के रूप में पहचाने जाते थे। उनके परिवार में एक बेटा, एक बेटी और पत्नी हैं। पिता रघुबीर का कई साल पहले देहांत हो चुका है।
हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं
फिलहाल हत्या के पीछे की मंशा स्पष्ट नहीं हो पाई है। न ही किसी पुरानी रंजिश की पुष्टि हो पाई है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और बदमाशों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
🔖 Tags: #JindNews #HaryanaCrime #SarpanchMurder #RohatashSarpanch #ChabriVillage #HaryanaPolitics #PanchayatNews #BreakingNews #AlakhHaryana