नई दिल्ली | दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता ने बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेपी की ओर से शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (AAP) की बंदना कुमारी से पिछली हार का बदला लिया और इस बार उन्हें 29,000 से अधिक वोटों के बड़े अंतर से हराकर सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे निकल गईं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा प्रस्तावित उनके नाम को बीजेपी ने मंजूरी दी और अब वे दिल्ली की दूसरी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं।
Table of Contents
Toggleबंदना कुमारी से पिछली हार का लिया बदला
2020 के विधानसभा चुनाव में रेखा गुप्ता को आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी के हाथों 3440 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार, 2025 के चुनाव में उन्होंने 68,200 वोटों के साथ शानदार जीत दर्ज की, जबकि बंदना कुमारी को 38,605 वोट ही मिले।
प्रवेश वर्मा, वीरेंद्र सचदेवा, बीजेंद्र गुप्ता रह गए पीछे
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री पद की रेस में प्रवेश वर्मा, वीरेंद्र सचदेवा और बीजेंद्र गुप्ता जैसे कई दिग्गज नेता शामिल थे। प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया था और उन्हें सीएम पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन ऑनलाइन सर्वे और पार्टी के आंतरिक फैसले में रेखा गुप्ता सबसे आगे रहीं।
- ऑनलाइन सर्वे में रेखा गुप्ता को 44,911 वोट मिले
- प्रवेश वर्मा को 37,600 वोट मिले
इस तरह उन्होंने पार्टी के अन्य दावेदारों को पीछे छोड़ दिया और मुख्यमंत्री पद हासिल किया।
हरियाणा की दूसरी बेटी बनी दिल्ली की सीएम
रेखा गुप्ता के सीएम बनने के साथ ही यह दूसरी बार हुआ है जब हरियाणा की किसी बेटी को दिल्ली की कमान सौंपी गई है। इससे पहले सुषमा स्वराज को 1998 में दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया गया था। हालांकि, वे केवल 52 दिन तक इस पद पर रहीं।
जींद के जुलाना से है रेखा गुप्ता का परिवार
रेखा गुप्ता का परिवार हरियाणा के जींद जिले के जुलाना से ताल्लुक रखता है। उनके पिता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करते थे, जिसके कारण उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया। हालांकि, उनके पिता मनीराम जिंदल आज भी अपने गांव में रहते हैं।
बीजेपी की बड़ी रणनीति, प्रवेश वर्मा बने डिप्टी सीएम
बीजेपी ने इस बार दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। रेखा गुप्ता को सीएम बनाने के साथ ही पार्टी ने प्रवेश वर्मा को डिप्टी सीएम बनाया है। इससे बीजेपी को दिल्ली में एक मज़बूत राजनीतिक संतुलन बनाने में मदद मिलेगी।
👉 क्या रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली की राजनीति में नया बदलाव आएगा? अपनी राय कमेंट में बताएं।
📌 #RekhaGupta #DelhiCM #BJP #AAP #BandanaKumari #Jind #Julana #DelhiPolitics #AlakhHaryan