चंडीगढ़, 18 जनवरी। जननायक जनता पार्टी राजस्थान के एक और शहर में विद्यार्थियों को जल्द ई-लाइब्रेरी की सौगात देगी। इसको लेकर जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने राजस्थान के मेड़ता शहर में स्थित किसान छात्रावास परिसर में ई-लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की हैं। वे राजस्थान दौरे के दौरान मेड़ता शहर में किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा की 134वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में डॉ. अजय सिंह चौटाला ने छात्रावास परिसर की नींव रखी तथा हॉल का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, पूर्व विधायक रामचंद्र झारोड़ा, छात्रावास के अध्यक्ष महिपाल आदि गणमान्य लोगों ने अजय चौटाला का स्वागत करते हुए उन्हें राजस्थान की पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा करवाए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसान छात्रावास में स्थानीय बच्चों की शिक्षा के लिए उनके द्वारा हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। अजय चौटाला ने कहा कि युवाओं की शिक्षा के लिए छात्रावास में ई-लाइब्रेरी बनवाई जाएगी ताकि युवाओं को बेहतर शिक्षा संबंधित सुविधाएं मिल सके। साथ ही अजय चौटाला ने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया और कहा कि युवा उच्च शिक्षा ग्रहण करके समाज को नई दिशा दें।