कुरुक्षेत्र, 11 मई: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के 23 वर्षीय नेशनल कबड्डी खिलाड़ी रितिक की हिमाचल प्रदेश के नंगल डैम के पास एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे के वक्त वह अपने पांच साथियों के साथ धर्मशाला में आयोजित एक कबड्डी टूर्नामेंट में भाग लेने जा रहे थे। उनकी कार दो ट्रकों के बीच फंस गई, जिससे रितिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी खिलाड़ी घायल हो गए। एक साथी खिलाड़ी यश हुड्डा की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ जब रितिक, पानीपत के लक्ष्य और दीपक, रोहतक के यश और अजय, तथा करनाल के मोहित के साथ धर्मशाला जा रहे थे। नंगल डैम के पास उनकी कार दो ट्रकों के बीच बुरी तरह फंस गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने रितिक को मृत घोषित कर दिया।
रितिक की खेल यात्रा:
रितिक पिछले आठ वर्षों से कबड्डी खेल रहे थे और एक होनहार लेफ्ट रेडर के रूप में पहचान रखते थे। उन्होंने तीन बार जोनल, चार बार प्रदेश स्तरीय, पांच बार लीग स्तर और दो बार सीएम कप में हिस्सा लिया था। इसके अलावा वह रगबी और ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में भी भाग ले चुके थे। हाल ही में उन्होंने कोच बनने के लिए पंजीकरण कराया था।
पारिवारिक पृष्ठभूमि:
रितिक मूल रूप से पानीपत के अहर गांव से थे, लेकिन उनका परिवार कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर गांव में रहता है। उनके पिता मेडिकल स्टोर चलाते हैं। रितिक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी एक जुड़वां बहन है। उसकी आकस्मिक मौत से परिवार में शोक की लहर है।
अंतिम विदाई:
हिमाचल पुलिस द्वारा पोस्टमॉर्टम के बाद रितिक का शव परिजनों को सौंपा गया, जिसे रविवार को कुरुक्षेत्र लाकर अंतिम संस्कार किया गया। गमगीन माहौल में परिजनों, दोस्तों और ग्रामीणों ने रितिक को अंतिम विदाई दी। #KabaddiPlayer #RitikDeath #HaryanaNews #Kurukshetra #HimachalAccident #NationalKabaddi #KabaddiIndia #SportsTragedy #YouthDeath #RoadAccidentIndia