हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रविवार देर रात वार्ड नंबर-4 के कीर्ति नगर इलाके में गोलियों की आवाज से हड़कंप मच गया। 3 गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान एक गोली नरेश कुमार नामक युवक के पैर में लग गई। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोल बरामद किए और आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है।
शराब कारोबारियों के बीच विवाद का शक
सूत्रों के अनुसार, फायरिंग में शामिल लोग शराब कारोबार से जुड़े हो सकते हैं। हालांकि घायल नरेश कुमार का शराब कारोबार से कोई संबंध नहीं बताया जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।
रात में दहशत का माहौल
गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग अपने घरों में दुबक गए। पुलिस बल की तैनाती के बाद ही लोग घरों से बाहर निकले। फिलहाल इलाके में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस मौजूद है ताकि किसी भी तरह की दोबारा घटना को रोका जा सके।