पंचकूला – चंडीगढ़ पुलिस की लेडी कॉन्स्टेबल सपना की हत्या कर शव को पंचकूला में कार में छोड़ दिया गया। सपना CID विभाग में तैनात थी और उसकी ड्यूटी पंजाब भवन में थी। पुलिस ने इस मामले में उसके पति परविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या के बाद पंचकूला लाया गया शव
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि सपना की हत्या सोमवार रात 10 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे के बीच हुई। शव पंचकूला के मनसा देवी कॉम्प्लेक्स (MDC) में खड़ी एक कार की बैक सीट पर मिला। शव के सिर और आंख पर चोट के निशान पाए गए, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या से पहले झगड़ा हुआ था।
पति पर शक गहराया, गलत लोकेशन बताई
पुलिस को सबसे पहले सपना का शव संदिग्ध अवस्था में कार में मिला। जब सपना के पति परविंदर से संपर्क किया गया, तो उसने नया गांव (मोहाली) में होने का दावा किया, लेकिन पुलिस को उसकी लोकेशन पंचकूला के आसपास मिली। बार-बार फोन करने पर उसने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया, जिससे पुलिस को शक हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
CCTV फुटेज में दिखी संदिग्ध कार
पुलिस ने नया गांव से पंचकूला तक के CCTV फुटेज की जांच की। इनमें से एक फुटेज में वही कार दिखी जिसमें सपना का शव मिला। हालांकि, कार चला कौन रहा था, यह स्पष्ट नहीं हो सका।
परिजनों का आरोप – पति ने ही की हत्या
सपना के भाई गौरव की शिकायत पर पुलिस ने पति परविंदर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। गौरव ने बताया कि सपना और उसके पति के बीच आए दिन झगड़े होते थे। परविंदर नशे का आदी था और सपना से पैसे मांगता था।
क्या है पूरा मामला?
- मंगलवार शाम – पंचकूला में कार से सपना का शव बरामद।
- गाड़ी लॉक थी, शव के मुंह से झाग निकला था – हत्या की आशंका गहरी हुई।
- पति पर पहले से थे विवाद के आरोप – जून 2024 में आत्महत्या की कोशिश भी कर चुका था।
- परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया – पुलिस कर रही है जांच।
पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही हत्या के पीछे की असली वजह सामने आने की उम्मीद है।