हरियाणा के जींद जिले में स्थित मुस्कान अस्पताल की संचालिका डॉ. मोनिका पूनिया को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर ₹20 लाख की फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी दी। यह कॉल उस समय आया जब वह अपने निजी अस्पताल में मरीज देख रही थीं।
🧕 डॉ. मोनिका पूनिया: सरकारी सेवा से रिटायर्ड, अब निजी अस्पताल संचालिका
डॉ. मोनिका पूनिया पहले जींद के सिविल अस्पताल में गायनोकॉलजिस्ट के पद पर कार्यरत थीं। 2024 में रिटायरमेंट के बाद उन्होंने सेक्टर 7-8 डिवाइडिंग रोड पर मुस्कान अस्पताल शुरू किया। उनके पति डॉ. रघुवीर पूनिया वर्तमान में सिविल अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ हैं।
📞 फोन पर धमकी, फिर व्हाट्सएप मैसेज का दबाव
डॉ. मोनिका ने बताया:
-
7 अगस्त को सुबह 11:28 पर उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया।
-
कॉल करने वाले ने कहा, “आपको व्हाट्सएप पर कुछ भेजा है,” और कॉल काट दी।
-
कुछ देर बाद दोबारा कॉल आया – “आपने मैसेज नहीं देखा? अब इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।”
-
जब डॉ. मोनिका ने कॉल करने वाले से सीधा पूछने को कहा तो उसने कहा – “₹20 लाख दे दो वरना गोली मार दूंगा।”
😨 “मैं तो डॉक्टर हूं, मेरे पास इतने पैसे कहां”
डॉ. मोनिका ने घबराहट में जवाब दिया कि वह डॉक्टर हैं और इतने पैसे नहीं हैं। इसके बाद कॉल कट गया। डर के मारे उन्होंने तुरंत अपने पति को जानकारी दी और फिर परिजनों के साथ SP कुलदीप सिंह से मिलकर शिकायत दर्ज करवाई।
🚨 शहर के अन्य लोगों को भी आए ऐसे कॉल्स?
सूत्रों की मानें तो धमकी देने वाला आरोपी शहर में और भी कई लोगों को इस तरह की फिरौती के लिए कॉल कर चुका है। हालांकि पुलिस ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
👮♂️ पुलिस जांच में जुटी, मोबाइल नंबर की डिटेल निकलवाई जा रही
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि महिला डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कॉल डिटेल्स खंगालनी शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है।
#JindNews #HaryanaCrime #DoctorThreatCase #MonikaPoonia #MuskanHospital #RansomCall #WomenSafety #CivilHospitalJind #हरियाणा_क्राइम #जींद_समाचार #फिरौती_मांग