Loksbha Election : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में गुडग़ांव संसदीय क्षेत्र में 25 मई को हुए मतदान में मतदाताओं की सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रशंसनीय पहल की गई थी। इसी क्रम में गुडग़ांव व बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 200 केंद्रों पर मतदाताओं के सहायक बने एनएसएस व एनसीसी के 510 वालंटियर्स को जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया।
निशांत कुमार यादव ने सराहनीय सेवाओं के लिए सभी वालंटियरों को सर्टिफिकेट भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी वालंटियरों को समाज सेवाएं निरंतर जारी रखने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में मतदान केंद्र पर आने वाले मतदाताओं के सहायक बन आप सभी ने एक जिम्मेदार नागरिक होने का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि आप सभी की नि:स्वार्थ भाव से की गई यह सेवा अन्य नागरिकों के लिए भी प्रेरणा देने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि जिला में मतदान के पिछले आंकड़ों को देखते हुए मत प्रतिशत में वृद्धि करना एक बड़ा चुनौतीपूर्ण विषय था, लेकिन वालंटियर्स द्वारा दी गयी सेवाओं से मतदान केंद्रों पर आने वाले मतदाताओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़ा।