जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अंतिम यात्रा करनाल में भावुक माहौल के बीच सम्पन्न हुई। हजारों लोगों की मौजूदगी में विनय को राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई। उनका पार्थिव शरीर जब करनाल पहुंचा, तो पूरे शहर ने उन्हें पुष्पवर्षा के साथ श्रद्धांजलि दी।
बहन ने दिया कंधा, पत्नी ने सैल्यूट कर कहा – “जय हिन्द”
अंतिम यात्रा में एक ऐसा क्षण आया जिसने सबकी आंखें नम कर दीं — जब बहन ने अपने वीर भाई को कंधा दिया। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर शहीद पति को अंतिम विदाई देते वक्त उनकी पत्नी हिमांशी पार्थिव शरीर से लिपट कर फूट-फूटकर रोईं। फिर उन्होंने उठकर सैल्यूट किया और कहा, “जय हिन्द!”
बैसरन घाटी में सिर में गोली मारकर किया गया था शहीद
घटना सोमवार की है, जब लेफ्टिनेंट विनय अपनी पत्नी के साथ बैसरन घाटी में घूम रहे थे। आतंकियों ने नाम पूछकर सिर में गोली मार दी। यह हमला न सिर्फ सुरक्षा बलों के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक करारा झटका था।
श्मशान घाट तक जनसैलाब, “भारत माता की जय” के नारे गूंजे
करनाल के मॉडल टाउन स्थित शिवपुरी श्मशान घाट तक लेफ्टिनेंट की अंतिम यात्रा एक जनसैलाब में बदली। हर ओर ‘भारत माता की जय’, ‘विनय नरवाल अमर रहे’, और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे गूंजते रहे। इस दौरान नेवी के वरिष्ठ अधिकारी और बैंड भी मौजूद रहे।
राजनीतिक नेतृत्व ने दी श्रद्धांजलि
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, मंत्री अनिल विज, और अनेक विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने करनाल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा शर्मा ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की।
गांव से लेकर नेवी तक शोक की लहर
विनय नरवाल मूल रूप से करनाल के रहने वाले थे और हाल ही में उन्होंने शादी की थी। उनके घर में अभी रिसेप्शन की तैयारी चल रही थी। लेकिन अब वही घर मातम में बदल गया है। नेवी के साथियों और अधिकारियों ने भी उन्हें ‘सच्चा योद्धा’ कहते हुए श्रद्धांजलि दी।
परिवार की पुकार: सरकार दे कड़ा जवाब
शहीद के परिवार ने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनके चाचा ने कहा, “अब सिर्फ निंदा नहीं, ठोस जवाब चाहिए।” वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और राज्यसभा सांसदों ने पीएम से बात कर इस हमले पर कड़ा कदम उठाने की बात कही है।
LtVinayNarwal, TerrorAttackPahalgam, #MartyrTribute, #IndianNavyHero, KarnalNews, #NationalSecurity