चरखी दादरी, 24 नवंबर। जिला मतस्य अधिकारी सिकंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित वर्ग कल्याण योजना के तहत 28 नवम्बर 2022 को सुबह 10 बजे मछली पालन पर 10 दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया जाएगा। जिला मतस्य अधिकारी ने बताया कि मछली पालन बारे प्रशिक्षण के लिए जिला के अनुसूचित वर्ग के लाभार्थियों की 28 नवम्बर से दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के इच्छुक लाभार्थी अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पास बुक, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र तथा परिवार पहचान पत्र की फोटो कॉपी जरूर साथ लाएं।