दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्टरी में भीषण आग लगने की खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.जबकि छह लोग घायल हो गए हैं। वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।मरने वालों की पहचान श्याम, राम सिंह और बीरपाल के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार नरेला औद्योगिक इलाके में मूंग दाल ड्राई करने वाली फैक्टरी में सुबह तीन बजे भीषण आग लग गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग में फंसे नौ कर्मचारियों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया।घायलों को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने हादसे को लेकर सूचना देते हुए बताया कि घायलों में कुछ लोगों को भागने के दौरान चोट लगी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि फैक्टरी में कच्चे मूंग को गैस बर्नर पर भूना जाता है, पाइप लाइन में से एक में गैस लीक होने से आग फैल गई। जिससे कंप्रेसर गर्म हो गया और उसमें विस्फोट हो गया।पुलिस जांच जारी है।