रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने री-अपीयर, इंप्रूवमेंट व एडिशनल परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि अभ्यर्थी अब री-अपीयर, इंप्रूवमेंट व एडिशनल परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 29 अक्टूबर तक ऑनलाइन भर सकते हैं।
एक अन्य समाचार के अनुसार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर डा. अंजलि मलिक को मनोविज्ञान विभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है। उनकी नियुक्ति 1 नवंबर 2024 से तीन वर्ष हेतु की गई है।