अलख हरियाणा डॉट कॉम || रोहतक, 18 सितंबर। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) ने विभिन्न तीन वर्षीय/चार वर्षीय/पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों के लिए फिजीकल काउंसलिंग 20 सितंबर को निर्धारित की है। फिजीकल काउंसलिंग संबंधित विभागों में आयोजित की जाएगी।मदवि के डीन, एकेडमिक एफेयरस प्रो. नवरतन शर्मा ने बताया कि फिजीकल काउंसलिंग में शामिल होने के लिए संबंधित विभाग में प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक हाजिरी लगानी होगी।
इस फिजीकल काउंसलिंग में वे अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे जिन्होंने पहले आवेदन कर रखा है, साथ ही प्रवेश के लिए वर्ग (कैटेगरी) बदलने के आवेदन करने वाले अभ्यर्थी भी इस फिजीकल काउंसलिंग में भाग ले सकेंगे। ये निर्णय एमडीयू की ग्रीवेंस रीड्रैसल कमेटी ने 14 सितंबर को आयोजित बैठक में लिया है।
रिक्त सीटों का विवरण एमडीयू वेबसाइट पर 19 सितंबर को उपलब्ध रहेगा। रिक्त सीटों पर फिजीकल काउंसलिंग के जरिए प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों को 21 सितंबर तक फीस भरनी होगी
MDU to tie-up with Prestigious Institutions -महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) एमएसएमई टैक्नोलॉजी सेंटर (रोहतक) तथा नेशनल जियोफिजीकल रिसर्च (एनजीआराई), हैदराबाद से शैक्षणिक, शोध, टेक्नोलोजीकल सपोर्ट, प्रशिक्षण संबंधित करार करेगा। इस आशय का निर्णय विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद (ई.सी) की 16 सितंबर की बैठक में लिया गया। मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बताया कि भारत सरकार के इन प्रतिष्ठित संस्थानों- एमएसएमई टैक्नोलोजी सेंटर तथा एनजीआरआई से एमओयू से विश्वविद्यालय के विद्यार्थी तथा फैकल्टी लाभान्वित होंगे। कुलपति ने कहा कि संस्थागत सहभागिता से शैक्षणिक तथा शोध विकास के नए आयाम तय होंगे