रोहतक, 26 सितंबर। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) ने हाल ही में दिए गए विशेष अवसर (स्पेशल चांस) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 तक बढ़ा दी है।
मदवि के परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु ने बताया कि इस स्पेशल चांस के लिए पहले अंतिम तिथि बढ़ा कर 24 सितंबर की गई थी। अब इस संबंध में अंतिम तिथि 30 सितंबर रखी गई है। गौरतलब है कि वर्ष 2005 तथा उसके उपरांत वर्षों के पंजीकृत विद्यार्थियों को ये अवसर प्रदान किया गया है। इस स्पेशल चांस की पात्रता की शर्तें एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध है।