रोहतक, 13 सितम्बर। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरूग्राम में सत्र 2021-2022 में जिन स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश एन्ट्रेंस टेस्ट (प्रवेश परीक्षा) के माध्यम से निर्धारित हैं, वे परीक्षाएं 21 सितंबर से 23 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी।
मदवि कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि इन प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम 25 से 27 सितंबर तक जारी किए जाएंगे। इन विषयों में प्रवेश की पहली अंतरिम मेरिट सूची 28 सितंबर को जारी की जाएगी।मदवि द्वारा निर्धारित प्रवेश परीक्षा सारिणी के तहत दो वर्षीय एमए-लोक प्रशासन की प्रवेश परीक्षा 21 सितंबर को प्रात: 10 बजे से 11.15 तक आयोजित की जाएगी। 21 सितंबर को ही प्रात: 10 बजे से 11.15 बजे तक एमएससी-बॉटनी, जूलोजी, इनवायरमेंटल साइंस, इनवायरमेंटल बायोटैक्नोलोजी, बायोटैक्नोलोजी, एग्रीकल्चर बायोटैक्नोलोजी, बायोकैमिस्ट्री, जेनेटिक्स, माइक्रोबायोलोजी, माइक्रोबिअल बायोटैक्नोलोजी, बायोइंर्फोमेटिक्स, फूड टैक्नोलोजी, मेडिकल बायोटैक्नोलोजी की भी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
एमएससी-फारेंसिक साइंस की प्रवेश परीक्षा 21 सितंबर को अपराह्न 3 बजे से 4.15 बजे तक होगी। एमबीए-जनरल, आनर्स, बिजनैस इकोनोमिक्स की प्रवेश परीक्षा 21 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक आयोजित की जाएगी। एमए-अंग्रेजी, एम.कॉम तथा एमए-समाजशास्त्र की प्रवेश परीक्षा 21 सितंबर को 3 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
22 सितंबर को प्रात: 10 बजे से 11.15 बजे तक एमएससी-कैमिस्ट्री तथा एमए-हिन्दी की प्रवेश परीक्षा होगी। 22 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक एमएससी-गणित, गणित विद कंप्यूटर साइंस, गणित एसएफएस तथा एमए-पत्रकारिता एवं जनसंचार की प्रवेश परीक्षा होगी। एमए-साइकोलोजी व एप्लाइड साइकोलोजी तथा एमएससी-फिजिक्स की प्रवेश परीक्षा 22 सितंबर को अपराह्न 3 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
23 सितंबर को प्रात: 10 बजे से 11.15 बजे तक एमए-भूगोल तथा एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा होगी। 23 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक एमए-राजनीति विज्ञान की प्रवेश परीक्षा होगी। एलएलएम तथा एमए-इतिहास की प्रवेश परीक्षा 23 सितंबर को अपराह्न 3 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा सारिणी एमडीयू वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।