झांसी, 21 मार्च 2025 | झांसी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पूर्व मंत्री के भाई की बहू की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप महिला के बॉयफ्रेंड पर लगा है। पुलिस ने इस मामले में महिला के पति और बॉयफ्रेंड दोनों को हिरासत में लिया है।
पार्टी के दौरान हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी गेट बाहर मोहल्ले में रहने वाली 36 वर्षीय संगीता अहिरवार अपने पति रविंद्र अहिरवार और तीन बच्चों के साथ रहती थीं। गुरुवार रात को संगीता, उनके पति और बॉयफ्रेंड रोहित वाल्मीकि ने साथ में शराब पी। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। आरोप है कि रोहित ने संगीता को पीटा और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
बेटी ने दी पुलिस को सूचना
मृतका की 12 वर्षीय बेटी एंजल ने बताया कि रात करीब 9 बजे रोहित उनके घर शराब लेकर आया था। इसके बाद संगीता, रोहित और रविंद्र बेडरूम में चले गए और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। उन्होंने अपने बच्चों को ऊपर किराएदार के पास भेज दिया। कुछ समय बाद बेटी को कमरे से चीखने की आवाजें सुनाई दीं। जब उसने दरवाजा खटखटाया, तो रोहित ने उसे पैसे देकर वहां से जाने को कहा और दरवाजा बंद कर लिया। घबराकर एंजल ऊपर किराएदार शकुंतला के पास पहुंची और उसे पूरी घटना बताई। शकुंतला ने पुलिस को सूचना देने के लिए 112 नंबर पर कॉल किया।
मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बेडरूम अंदर से बंद था। दरवाजा खुलवाने के बाद देखा गया कि संगीता की लाश बेड पर पड़ी थी। वहीं, रोहित उसी बेड पर मौजूद था और पति रविंद्र सोफे पर नशे की हालत में पड़ा था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। मौके से शराब की तीन बोतलें बरामद हुई हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस के अनुसार, संगीता की गर्दन और चेहरे पर चोटों के निशान पाए गए हैं। फोरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठा किए हैं और पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण गला घोंटना प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस परिजनों से तहरीर लेकर केस दर्ज कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।