हरियाणा ।हरियाणा के रोहतक में खाना देने गयी मौसी पर भांजे द्वारा तेजधारा हथियार से हमला करने की खबर सामने आयी है। मामला लाढोत रोड स्थित सूर्या नगर कॉलोनी का है जहां भांजे ने नशे की हालत में अपनी मौसी शीला देवी पर तेजधार हथियार से वार कर दिए। जानकरी के अनुसार वह उसको खाना देने के लिए गई थी। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों ने महिला को लहूलुहान हालत में रोहतक पीजीआई में दाखिल करवाया।पीड़ित शीला के चेहरे ,सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूर्या नगर कॉलोनी में रहने वाले सुखबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे छह भाई है। उसके छोटे भाई सतबीर और उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। सतबीर का लड़का मंजीत नशे का आदी है। मंजीत की पत्नी का 13 दिसंबर को बीमारी के कारण देहांत हो गया था। इसके बाद दोनों बच्चे अपनी बुआ के घर में रहते हैं। मंजीत मकान पर अकेला रहता है। इसलिए सुखबीर सिंह के छोटे भाई की पत्नी पीड़ित शीला देवी (मंजीत की मौसी) ही उसे खाना देती है। 5 जनवरी को पीड़ित शीला देवी मंजीत को खाना देने के लिए गई थी। इसी दौरान मंजीत ने शीला पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। सुखबीर सिंह ने बताया कि जब शीला की चीख-पुकार सुनी तो वह बचाव के लिए गया। तब मंजीत शीला पर तेजधार हथियार से हमला कर रहा था। जो बाद में छोड़कर वहां से भाग गया। वहीं घायल शीला को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिया।
इससे शीला के चेहरे और सिर व शरीर पर चोटें आई हैं।उन्होंने बताया कि शीला को 200 से अधिक टांके आए हैं। जो अभी बोलने की स्थिति में नहीं है।पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।