खिलाड़ियों की खोज और तराशने की नींव रखी जाएगी; मेजर ध्यानचंद के बेटे अशोक ध्यानचंद होंगे मुख्य अतिथि
कैथल। एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय में 7 दिसंबर को खेल जगत के लिए एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। देश की 15 खेल फेडरेशन विश्वविद्यालय से एमओयू करने जा रही हैं। यह जानकारी यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन इंचार्ज डॉ. देवेंद्र ढुल ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
डॉ. ढुल ने बताया कि इन फेडरेशनों के जुड़ने से न सिर्फ कैथल, बल्कि आसपास के जिलों के खिलाड़ियों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पुत्र अशोक ध्यानचंद मुख्य अतिथि होंगे। खास बात यह है कि वे एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय के ब्रैंड एंबेसडर भी बनेंगे।
15 खेल अकादमियों का होगा गठन, कबड्डी अकादमी से शुरुआत
विश्वविद्यालय में अगले वर्ष तक कुल 15 खेल अकादमियां स्थापित करने की योजना है। 7 दिसंबर को कबड्डी अकादमी की शुरुआत की जाएगी। उसी दिन कबड्डी का विशेष मैच भी आयोजित होगा, जिसके मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी तीर्थ होंगे।
डॉ. ढुल ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से अन्य सभी खेल अकादमियों को भी शुरू किया जाएगा, जिससे स्कूली स्तर से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक खिलाड़ी तैयार किए जा सकें।
कार्यक्रम में कौन-कौन होंगे शामिल?
इस महत्वपूर्ण आयोजन में देश के कई प्रतिष्ठित खिलाड़ी और हस्तियां शिरकत करेंगी। मुख्य अतिथि के रूप में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पुत्र अशोक ध्यानचंद कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
उनके साथ—
-
अर्जुन अवार्डी तीर्थ
-
पूर्व विधायक लीला राम
-
कबड्डी सितारे मनजीत चिल्लर और संदीप नरवाल
कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा हरियाणवी कला जगत से—
रामकेश जीवनपुरिया, अमित ढुल, एमके मकड़ाना और अरविंद
अपनी विशेष प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम को आकर्षक बनाएंगे।
हरियाणा का पहला विश्वविद्यालय स्तरीय डे-नाइट क्रिकेट स्टेडियम बनेगा
एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय जल्द ही बीसीसीआई मानकों के अनुरूप एक आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण शुरू करने जा रहा है। यह हरियाणा का पहला विश्वविद्यालय स्तरीय डे-नाइट क्रिकेट स्टेडियम होगा, जहां प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के मैच आयोजित किए जा सकेंगे। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में क्रिकेट अकादमी भी स्थापित की जाएगी, जिसमें प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पेशेवर प्रशिक्षण मिलेगा।
“खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच देना हमारा लक्ष्य”—चेयरमैन संदीप चहल
एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय के चेयरमैन संदीप चहल ने कहा—
“हमारा लक्ष्य केवल अपने विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे क्षेत्र की प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच देना है। सही दिशा और विश्वस्तरीय सुविधाओं के बिना खेलों में उत्कृष्टता संभव नहीं है।
इन 15 खेल अकादमियों के माध्यम से हम कैथल और आसपास के जिलों के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण का अवसर देंगे, ताकि कोई भी खिलाड़ी संसाधनों की कमी के कारण अपने सपनों से समझौता न करे। मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों में यह इलाका देश के श्रेष्ठ खिलाड़ियों का केंद्र बनेगा।”
नई सुविधाओं से खिलाड़ियों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच — कुलपति डॉ. शमीम अहमद
कुलपति डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि इन सुविधाओं के शुरू होने से क्षेत्र के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इससे न केवल विश्वविद्यालय, बल्कि पूरे इलाके का नाम विश्व पटल पर चमकेगा।