NIILM University : एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय कैथल में सत्र 2024-2025 के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिसके लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय वेबसाइट पर ऑनलाइन और आफलाइन विश्वविद्यालय में आकर आवेदन कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. (डाॅ.) शमीम अहमद ने बताया कि इस बार एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए बहुत सारे नए रोजगारपरक कोर्स शुरू किए हैं जिसमें दाखिला लेकर छात्र-छात्राएं अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं और एक सफल करियर बनाने की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
‘कुलपति ने कहा कि एन आई आई एल एम विश्वविद्यालय कैथल के विभिन्न विभागों में संचालित पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए बी.ए., बी.एस.सी.मेडिकल – नाॅन मेडिकल, बी.ए. एल.एल.बी.,बी.एस.सी.होटल मैनेजमेंट,एग्रीकल्चर, एवम ए.आई.सी.टी.ई. से मान्यताप्राप्त विभिन्न कोर्स जैसे बी.बी.ए. ,बी.सी.ए.,बी.टेक.,बी.काॅम, डी.फार्मेसी,बी. फार्मेसी, स्नातकोत्तर कोर्स एमए-एजुकेशन , एमए अंग्रेजी , एमए हिन्दी , एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार , एमए संस्कृत , एमए म्यूजिक , एमए फाइन आर्ट्स , एमए योगा साइंस , एमए डिफेंस एंड स्ट्रेटिजिक स्टडीज , एमए इकोनोमिक्स , एमए ज्योग्राफी , एमए हिस्ट्री , एम.लिब एंड इंफोर्मेशन साइंस , एमए. पॉलिटिकल साइंस , एमए साइकोलोजी , एमए लोक प्रशासन , एमए सोशियोलोजी , एमएससी फोरेंसिक साइंस ,
एमएससी- बायोकैमिस्ट्री, बॉटनी , जेनेटिक्स , जूलोजी , मास्टर ऑफ होटल मैनजमेंट , मास्टर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट , एम.कॉम ,एम.फार्मेसी, एमएससी कैमिस्ट्री , एमएससी कंप्यूटर साइंस-डाटा , एमएससी गणित, एमएससी फिजिक्स , एमटेक , एलएलबी ,एलएलएम आदि विषय उपलब्ध हैं।
विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ.मनोज कुमार ने बताया की प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।