चंडीगढ़। अब निजी स्कूलों में पढ़ने का विकल्प गरीब बच्चें भी चुन सकेंगे। दरअसल हरियाणा हरियाणा सरकार ने गरीब घरों के बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई करने के विकल्प का ऐलान किया है। इस हेतु शिक्षा निदेशालय ने 67 और मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची जारी कर दी है। शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को तीसरी से बारहवीं कक्षा तक के लिए 3135 सीटों की लिस्ट जारी की है। निजी स्कूलों में आवेदन के लिए 24 नवंबर तक का समय तय किया गया है।
मुख्यमंत्री हरियाणा समान शिक्षा राहत, सहायता एवं अनुदान योजना के तहत 313 निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में दाखिले की सूची इससे बहुत पहले ही जारी कर दी गयी थी।इनमें से कुछ स्कूलों ने फार्म-6 की सूचना पोर्टल पर अपलोड नहीं की। इसलिए अब शिक्षा निदेशालय ने 67 मान्यता प्राप्त स्कूलों में चिराग योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के दाखिले की सूची जारी की है। चिराग योजना के तहत वही छात्र दाखिला लेने के पात्र होंगे, जिन्होंने पिछले शैक्षणिक वर्ष में अपनी शिक्षा सरकारी विद्यालयों से प्राप्त की है। छात्र दाखिले हेतु केवल उसके वर्तमान स्कूल जिसमें वे पढ़ रहे हैं, उसी खंड के मान्यता प्राप्त निजी स्कूल में उपलब्ध सीटों पर दाखिले के लिए पात्र होंगे। हालांकि उनके पास एक से अधिक स्कूलों में आवेदन करने का भी विकल्प रहेगा।
शिक्षा निदेशालय ने इनसे संबंधित निजी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि कक्षावार घोषित सीटों का विवरण विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इसके साथ ही स्कूल के नोटिस बोर्ड पर भी खाली सीटों का विवरण लगाना होगा। दाखिला अवधि में जिला शिक्षा अधिकारी, मौलिक शिक्षा अधिकारी संबंधित विद्यालयों में विभागीय मनोनीत सदस्य नियुक्त करेंगे।