रोहतक में आखिरकार लम्बे अरसे से चली आ रही सीवर लाइन बिछाने की समस्या हल होने कि उम्मीद दिखाई दे रही है। रोहतक में नगर निगम के वार्ड-19 के टेकनगर और सेक्टर-2 में लंबे समय से चली आ रही सीवर की समस्या बढ़ती ही जा रही है। इसके कारण यहां वर्षो से सीवर के पानी की निकासी चुनौती बनी थी। सोमवार को पब्लिक हेल्थ ने टेगनगर और सेक्टर -2 में सीवर लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। साथ ही डीएलएफ कॉलोनी कि भी गलियां ठीक करने के ठेकेदारों को निर्देश दिए गए हैं।
आपको बता दें कि वार्ड सेक्टर-2 और टेकनगर में सीवर लाइन नहीं बिछने के कारण घरों से निकलकर गंदा पानी प्लॉट में जमा हो रहा है। सेक्टर -2 में मात्र 60 फीट सीवर लाइन नहीं बिछने से 12 से अधिक घरों से निकला गंदा पानी खाली प्लॉट में जमा हो रहा है। इससे आस पास रहने वाले लोगों को बदबू में सांस लेना मुश्किल हो रहा है। साथ ही गंदे पानी से अनेकों संक्रामक बीमारियां फैलने का भी डर लगा रहता है। वहीं दूसरी तरफ टेकनगर में भी दूषित पानी की समस्या बनी हुई है। यहां करीब 100 घरों में जलघर से सप्लाई के दौरान बदबूदार पानी आता है। इस कारण यहां के निवासियों को परेशान होकर अन्यत्र से पीने के पानी का प्रबंध करना पड़ता है।
लोगों में अधिकारियों के उनकी परेशानी पर ध्यान न देने को लेकर नाराजगी बनी हुई है।सीवर कि समस्या को लेकर यहां के निवासियों ने कई बार नगर निगम कमिश्नर और मेयर से शिकायत भी की। कई बार मौके पर देखने आये अधिकारियों ने भी बिछे पुराने सीवर लाइन को कंडम बता दिया था।
लेकिन इसके बावजूद यहां के हालात ज्यों के त्यों बने हुए हैं। लेकिन अब जाकर पब्लिक हेल्थ के विभागीय अधिकारियों ने सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू करवा दिया है।
इधर, सीएम एनाउंस में डीएलएफ कॉलोनी समेत अन्य मोहल्लों में पानी की पाइप लाइन बिछाने का प्रोजेक्ट चल रहा है। शुरुआत डीएलएफ कॉलोनी से की गई है, लेकिन गलियों को उखाड़कर छोड़ दिए जाने से यहां के निवासियों को मुश्किल झेलनी पड़ रही है। दूसरे झज्जर चुंगी और अन्य मोहल्लों से पुराने शहर आने जाने वालों के लिए डीएलएफ कॉलोनी की गलियों से शार्टकट रास्ता है, लेकिन गलियों के टूटने से आवगमन प्रभावित हो रहा है।
इसको लेकर भी यहां के निवासियों ने पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों के शिकायत दी थी। इसके बाद अब जाकर पब्लिक हेल्थ की ओर से ठेकेदार को पानी की पाइप लाइन बिछाने के बाद अतिशीघ्र गलियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।