पुलिस ने बताया कि एएसपी उषा कुंडू की शिकायत के आधार पर नूंह के सदर थाने में दर्ज की गई एक नयी प्राथमिकी के संबंध में बजरंगी उर्फ राजकुमार से पूछताछ की गई।
तावडू की अपराध जांच शाखा की टीम ने शुरू में गोरक्ष बजरंग फोर्स नामक संगठन के अध्यक्ष बजरंगी को फरीदाबाद से हिरासत में लिया था और फिर पूछताछ के लिए ले गये।
नूंह पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बिट्टू बजरंगी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे बुधवार को शहर की अदालत में पेश किया जाएगा।
Pooja Bhatt ने बिग बॉस से सीखा लाइफ एक्सीरियंस, कही ये बात
पुलिस ने बताया कि बजरंगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। भड़काऊ भाषण देने या भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 31 जुलाई को मुस्लिम बहुल नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की धार्मिक यात्रा के दौरान बजरंगी और उसके साथियों ने अवैध तरीके से हथियार लहराए थे।
Nuh violence case, हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में गोरक्षक बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया गया।