अलख हरियाणा ( सियासी खबर ) हरियाणा कांग्रेस में संगठन न बनने को लेकर हाल ही में कांग्रेस की सीनियर लीडर कुमारी शैलजा ने हरियाणा की “सीनियर लीडरशीप” को जिम्मेदार बताया था . कुमारी शैलजा ने बिना नाम लिए इशारों ही इशारों में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि बड़े नेताओं ने अशोक तंवर और उनके (कुमारी शैलजा जब हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष थी ) वक्त में संगठन नहीं बनने नहीं दिया था जिसकी वजह से कांग्रेस हार गई थी .
इसी बयान को आधार बना चड़ीगढ़ में प्रेसवार्ता के दौरान हरियाणा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से यह सवाल पूछा तो हुड्डा ने कहा – अच्छी बात है उन्होंने माना कि वो संगठन नहीं बना सकी . मैं तो पहले भी कहता रहा हूँ कि संगठन बनना चाहिए था . कोई अपनी कमी मान रहा है तो अच्छी बात है . रही बात अब संगठन बनाने की तो न तो मैं पार्टी का प्रधान हूँ और न ही पार्टी हाईकमान . संगठन बनाने का काम पार्टी प्रधान और हाईकमान का है . बतौर नेता प्रतिपक्ष मेरी सीधे रूप में कोई भूमिका नहीं है , हां ये जरुर है अगर कोई इस मामले में मेरी राय लेना चाहेगा तो वो मैं जरुर दूंगा .
वहीँ हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि कुमारी शैलजा भी पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं तो जिम्मेवार वो हैं के नहीं .