अलख हरियाणा (Rohtak News ) हरियाणा कांग्रेस का संगठन अब तक नहीं बन पाया है, इस बात का मलाल आज भी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा को खाए जा रहा है . पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में आयोजित कांग्रेस पार्टी के पिछड़ा वर्ग कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कुमारी शैलजा ने कहा कि बार बार हार का कारण यही है कि कांग्रेस अपना संगठन बनाने में नाकामयाब रहा है . इसके पीछे के वजह के बारे में जब कुमारी शैलजा से पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने बिना भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का नाम लिए कहा कि हरियाणा के एक स्तर के नेताओं ने संगठन बनने नहीं दिया . एक व्यक्ति भर से पार्टी मजबूत नहीं होती है बल्कि सबको तवज्जों मिलनी चाहिए . कांग्रेस का संगठन न होने की वजह से हम पिछला चुनाव हार गये .
दलित एवं पिछडा वर्ग को वो प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया जो मिलना चाहिए हमें इस बात का अफसोस है कि कुछ चुनिंदा लोगों की वजह से आज दलित ओर पिछडा वर्ग अपने हकों से वंचित रहा। यह बात आज रोहतक में दलित एवं पिछडा वर्ग एकता मंच की ओर आयोजित सोनीपत एवं रोहतक लोकसभा की प्रतिनिधि कार्यकर्ता बैठक को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं छतीसगढ राज्य प्रभारी कुमारी शैलजा ने कही। उन्होंने कहा कि हम सबको संगठित होकर अपने हक की लडाई लडनी होगी। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के लोगों की भलाई के लिए कार्य किया है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए आल इंडिया कांग्रेस कमटी पिछडा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय महासचिव अनिल सैनी ने कहा कि दलित एवं पिछड़ा वर्ग पूरी तरह से कुमारी शैलजा के साथ खड़ा है। अक्टूबर-नवंबर और दिसंबर माह में रोहतक, सोनीपत, पानीपत और जींद में एकता मंच द्वारा रैलियां आयोजित की जाएंगी, जिसमें कुमारी शैलजा शिरकत करेंगी।
वहीं कांग्रेस के महाधिवेशन का जिक्र करते हुए कुमारी शैलजा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही दलितों और पिछडे वर्ग के हित मे सोचती आई है और इस बार कांग्रेस पार्टी ने अपने संविधान में भी संशोधन किया है। जिससे कि हमारा जो गरीब और वंचित तबका है, उन्हें भी बराबरी से हक मिल सके। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा इन वर्गों की भलाई के लिए कार्य किया है। उन्होंने आगे सभी से एकजुट होकर अपने हक की लडाई लडने की बात की। उन्होंने कहा कि यह उनकी निजी लडाई नहीं है, ये इस समाज की लडाई है। उन्हें कांग्रेस पार्टी ने जो पहचान दी है, वो सिर्फ उनकी पहचान नहीं है बल्कि सभी की पहचान है। जबतक हमारी तरह समाज के सभी लोग आगे नहीं आएंगे, तब तक हमारे समाज का विकास नहीं हो सकता।
कुमारी शैलजा ने कहा कि हम खैरात नहीं मांग रहे, अपना हक मांग रहे हैं। अपने हक के लिए हमें खुद को और अपने समाज को मजबूत बनाना होगा। कांग्रेस पार्टी 36 बिरादरी की पार्टी है। कांग्रेस में सभी को उनका हक दिया जाता है। हमारा मानना है कि सभी समान हैं और सबको बराबर सम्मान मिलना चाहिए।
कुमारी शैलजा ने हरियाणा में अब तक संगठन नहीं बनने को लेकर हुड्डा का बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा है कि पार्टी वर्कर्स और नेतृत्व से मजबूत होती है मेरे कार्यकाल और उससे पहले और संगठन नहीं बना यह जो शीर्ष नेताओं की कमी रही जो संगठन बनना चाहिए था वह नहीं बना। एक व्यक्ति से पार्टी मजबूत नहीं हो सकती है। प्रदेश में संगठन नही बनने से हम पिछला चुनाव भी हारे उम्मीद है अब जल्द प्रदेश में संगठन बनेगा है। कांग्रेस में गुटबाजी पर हम सब कांग्रेस और हाथ के लिए शीर्ष नेतृत्व के नीचे काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि आइए हम प्रण ले कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाएं और अपने समाज के हक के लिए एकजुट होकर आगे बढें।