श्रीनगर, 29 जुलाई 2025 — सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाए गए ऑपरेशन महादेव में पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराया है। इस कार्रवाई में तीन पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर किया गया, जिनमें शामिल था लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर सुलेमान उर्फ आसिफ।
यह मुठभेड़ श्रीनगर से करीब 22 किलोमीटर दूर दाचीगाम नेशनल पार्क के लिडवास क्षेत्र में हुई। ऑपरेशन छह घंटे तक चला। अधिकारियों के मुताबिक, एक चीनी अल्ट्रासेट सैटेलाइट डिवाइस से मिले सिग्नल के आधार पर आतंकियों की लोकेशन ट्रेस की गई।
📌 कौन थे मारे गए आतंकी?
-
सुलेमान उर्फ आसिफ: लश्कर का वरिष्ठ कमांडर, अक्टूबर 2024 में सोनमर्ग टनल हमले में शामिल था।
-
जिब्रान उर्फ यासिर: सुलेमान का सहयोगी, सोनमर्ग हमले में भी शामिल।
-
हमजा अफगानी: अफगान मूल का विदेशी आतंकी, पहलगाम हमले में शामिल होने का शक।
📡 सिग्नल से सुराग, बारिश में टेंट से खुला राज
दो सप्ताह पहले ही सुरक्षा एजेंसियों को दाचीगाम के जंगलों से एक चीनी सैटेलाइट कम्युनिकेशन डिवाइस का सिग्नल मिला था। इसी उपकरण का इस्तेमाल 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए हमले में भी हुआ था।
लगातार बारिश के कारण आतंकियों ने हरे रंग का टेंट लगाया, जिससे ड्रोन से उनकी मौजूदगी ट्रेस हो गई। इस आधार पर सेना और पुलिस ने इलाके को घेरकर ऑपरेशन शुरू किया।
🔥 पहलगाम हमला: 13 मिनट में 26 हत्या
22 अप्रैल को बायसरन घाटी में हुए हमले में 25 टूरिस्ट और एक स्थानीय गाइड मारे गए थे। हमले में शामिल आतंकियों ने पहले लोगों से कलमा पढ़ने को कहा, फिर सिर में गोली मारी।
स्थानीय गाइड सैयद आदिल हुसैन शाह की बहादुरी की कहानी ने सबको भावुक कर दिया था। उसने एक महिला टूरिस्ट को बचाने के लिए अपनी जान दे दी।
🛡️ एनकाउंटर से मिले सबूत
एनकाउंटर स्थल से तवा, चम्मच, प्लेट, राशन सामग्री, और एक बैग मिला, जिस पर बारामूला के स्टोर की डिटेल लिखी थी। इससे साफ है कि आतंकी लंबे समय से इस स्थान पर डेरा डाले हुए थे।
✈️ जवाबी कार्रवाई: ऑपरेशन सिंदूर
पहलगाम हमले के बाद भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत PoK में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें लश्कर और जैश के 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।
Kashmir Terror Attack, Pahalgam Mastermind Killed, Operation Mahadev, Suleman Lashkar Commander, Dacchigam Encounter, Indian Army Action, Chinese Satellite Device, Drone Surveillance, Pahalgam April Attack, J&K Police Operation, Alakh Haryana News