पानीपत हरियाणा के पानीपत जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने दो सगी बहनों को दूसरी बार भगाकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी, जो पीड़ित परिवार के बेटे का दोस्त था, रक्षाबंधन पर बहनों से राखी भी बंधवाता था।
पहले भी भगाकर ले जा चुका है दोनों बहनों को
पीड़ित पिता के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब आरोपी ने उनकी बेटियों को भगाया है। 22 नवंबर 2024 को भी वह दोनों बहनों को अपने साथ ले गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद पुलिस थाने में छोड़ गया था। उस वक्त लड़कियों की सकुशल बरामदगी होने के कारण पुलिस ने मामला ट्रेस आउट में डाल दिया था।
आरोपी शादीशुदा और दो बच्चों का पिता
पीड़ित पिता ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले का निवासी है। उसकी दो बेटियां, जिनमें बड़ी बेटी 18 वर्ष और छोटी 16 वर्ष की है, 31 जनवरी की शाम से लापता हैं। आरोपी की पहचान 35 वर्षीय बृजेश के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का रहने वाला है और पहले से शादीशुदा है।
छोटी बेटी को दोस्त के हवाले कर देता था आरोपी
पिता ने आरोप लगाया कि बृजेश बड़ी बेटी को अपने साथ रखता था, जबकि छोटी बेटी को अपने दोस्त सोनू, निवासी बिंझौल, के हवाले कर देता था। पिछली बार जब आरोपी लड़कियों को लेकर फरार हुआ था, तब वापस आने पर दोनों की मांग में सिंदूर था। बड़ी बेटी को उसने अपनी पत्नी बना लिया था और छोटी बेटी को अपने दोस्त के पास भेज दिया था।
पुलिस ने दर्ज किया केस, तलाश जारी
पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र के अनुसार, पिता की शिकायत पर BNS की धारा 127(6) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए दोनों लड़कियों और आरोपी की तलाश कर रही है।
#PanipatNews #HaryanaNews #CrimeNews #BrotherElopedWithTwoSisters #PoliceCase #हरियाणा #पानीपत_न्यूज