हरियाणा के पानीपत जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज 24 दिन बाद ही एक नवविवाहित महिला अपने ससुराल से अचानक लापता हो गई। युवती ने नवरात्रि का व्रत रखने के बाद घर में खाना तो बनाया, लेकिन मास्क पहनकर किसी को बिना बताए घर से निकल गई। घटना समालखा क्षेत्र के एक गांव की है।
शादी के बाद सब कुछ सामान्य था, फिर अचानक बदला व्यवहार
परिजनों के अनुसार, 12 मार्च 2025 को विवाह बंधन में बंधे दंपत्ति की जिंदगी सामान्य चल रही थी। शादी के बाद दुल्हन ने करीब 8 दिन मायके में बिताए, उस दौरान पति से बातचीत सामान्य रही। ससुराल लौटने के बाद भी व्यवहार में कोई परेशानी नजर नहीं आई। वह घर के सभी सदस्यों से घुल-मिलकर रहती थी।
नवरात्र शुरू हुए तो बदल गया सब कुछ
पति ने बताया कि नवरात्रि शुरू होते ही दुल्हन ने व्रत रखने की इच्छा जताई। परिवार वालों ने इसका स्वागत किया। लेकिन व्रत के साथ उसने खुद को कमरे में अलग कर लिया और परिजनों से बातचीत पूरी तरह बंद कर दी। पूछने पर उसने बताया कि मायके में भी वह व्रत के दौरान ऐसा ही करती है।
5 अप्रैल को व्रत खोला, खाना खिलाया और गायब
घटना वाले दिन 5 अप्रैल को, दोपहर करीब 12:30 बजे, दुल्हन ने व्रत खोला और घरवालों को खाना परोसा। इसके कुछ समय बाद जब परिजन अपने कामों में लग गए, तो वह मास्क पहनकर चुपचाप घर से निकल गई। जब काफी देर तक नजर नहीं आई, तो परिवार वालों को चिंता हुई और खोजबीन शुरू की गई।
रातभर ढूंढते रहे, पुलिस में गुमशुदगी दर्ज
परिजनों ने पूरी रात दुल्हन की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पति समालखा थाने पहुंचा और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने युवती की मोबाइल कॉल डिटेल्स और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। उसके मायके वालों से भी पूछताछ की जा रही है।
थाना प्रभारी का बयान
थाना प्रभारी ने बताया, “हम मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं। युवती की तलाश जारी है और जल्द ही उसके बारे में कोई ठोस जानकारी सामने आने की उम्मीद है।”