पानीपत | 23 फरवरी 2025 – हरियाणा के पानीपत जिले में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने उसके ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Table of Contents
Toggleहत्या को फांसी करार देने की कोशिश
मृतका के पिता तेजवीर, जो करनाल के बल्ला गांव के निवासी हैं, ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी बेटी शिवानी (27) की शादी 2021 में पानीपत के निंबरी गांव निवासी राहुल के साथ हुई थी। दंपति का डेढ़ साल का बेटा भी है।
तेजवीर के अनुसार, 22 फरवरी की सुबह उनके भाई कुलदीप ने उन्हें शिवानी की मौत की सूचना दी। जब परिवार वाले शिवानी के ससुराल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उसके गले पर चोट के निशान थे। ससुराल पक्ष ने इसे आत्महत्या करार देने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने इसे साजिशन हत्या बताया और पुलिस को शिकायत दी।
दहेज के लिए बनाया जा रहा था दबाव
परिजनों ने आरोप लगाया कि शिवानी को ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोपी उसके मायके से पैसे लाने का दबाव डालते थे और उसे ताने मारते थे। हत्या के एक दिन पहले, यानी 21 फरवरी को, ससुरालवालों ने शिवानी के साथ मारपीट भी की थी। शिवानी ने अपने फूफा को फोन कर इस बारे में बताया था, जिसकी वॉयस रिकॉर्डिंग पुलिस के हाथ लगी है।
चार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
मृतका के पिता तेजवीर ने आरोप लगाया कि इस हत्या में उसके पति राहुल, ससुर महा सिंह, देवर दीपक और जेठ अमरजीत शामिल हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।