PM Kisan Samman Nidhi, पीएम किसान निधि की 14वीं किस्त निर्गत करने की तैयारी की जा रही है। इसके पहले सभी पात्र किसानों के भूलेख अंकन एव बैंक खाते को आधार से लिंक किये जाने के साथ ईकेवाईसी कराया जाना अनिवार्य किया गया है।
आपको बता दें कि आगामी किस्तें आधार संबंधित गेटवे पेमेंट से ही किया जाना है। 24 जून से शिविर का आयोजन का करके प्रत्येक कार्य दिवस प्रात 10 से सायं 5 बजे तक सभी विकास खण्डों पर स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार में किया जायेगा।
इसकी जानकारी उप कृषि निदेशक एके सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि किसान भाईयों को बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत केन्द्र सरकार के कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा 14वीं किस्त निर्गत करने से पहले जिले के सभी पात्र कृषको के भूलेख अंकन एव बैंक खाते को आधार से लिंक किये जान के साथ-साथ EKYC कराया जाना अनिवार्य कर दिया गया है।
Robotic मशीन जिसने खोज निकाला टाइटन पनडुब्बी का मलबा
जिन किसानों ने अभी तक ऐसा नहीं कराया है। उनके लिए विकास खण्डों पर स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर 24 जून दिन-शनिवार से कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन किसानों के लिए भी एक मौका दिया गया है, जिन किसानों द्वारा पात्र होते हुए भी पीएम किसान पोर्टल पर अभी तक ओपेन सोर्स से आवेदन न किया गया है या ओपेन सोर्स से आवेदन कर दिया गया हो, परन्तु स्वीकृत न किया गया हो।