Popcorn Machine, उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी नीति के अन्तर्गत पॉपकार्न की दस मशीन तथा दोना पत्तल मशीन 10 अदद का वितरण किया जायेगा।
इसके लिये ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले पिछड़ी जाति के भुर्जी समाज एवं परंपरागत स्वरोजगार में रूचि रखने वाली महिला तथा पुरुष को जिला ग्रामोद्योग कार्यालय में आवेदन दे सकते है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी सिंह ने बताया कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आधुनिक पॉपकार्न मेकिंग मशीन निःशुल्क प्रदान किया जायेगा.
इसके अतिरिक्त दोना पत्तल बनाने वाले कारीगर एवं इस उद्योग में रूचि लेने वाले कारीगरों को निःशुल्क मोटराइज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन का वितरण भी किया जायेगा।
Haryana, टैंपो की टक्कर में कांवड़िया घायल, साथियों ने किया हंगामा
निः शुल्क मशीने प्राप्त करने के लिये आवेदन अपना जिला ग्रामोद्योग कार्यालय से एक सप्ताह में प्राप्त कर फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड अथवा परिवार आई०डी० और अनुभव प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र की प्रति के साथ जमा करना होगा।